Skip to main content

G20 The Group of Twenty is Premier Forum Swachhta Bharat Mission Make in India 150 years of celebrating the Mahatma Skoch Gold Award Digital India Award
Inner Page Banner Second

आरटीआई अधिनियम - 2005

अध्‍याय-10

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

10.1 सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (आरटीआई) को भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा दिनांक 15.06.2005 को अनुमति दी गई थी और दिनांक 21.06.2005 को इसे अधिसूचित किया गया था। अधिनियम की कुछ धाराएं अर्थात धारा 4(10), 5(1) और (2), 12, 13, 15, 16, 24, 27 और 28 जो रिकार्ड/सूचना के रख-रखाव और कम्‍प्‍यूटरीकरण के लिए लोक प्राधिकारियों के दायित्‍वों, लोक सूचना अधिकारी नामोद्दिष्‍ट करना, केन्‍द्रीय सूचना आयोग और राज्‍य सूचना आयोग के गठन, कुछ संगठनों को इसमें शामिल न करने आदि से संबंधित है, तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गईं। सूचना का अधिकार अधिनियम के शेष प्रावधान इसके अधिनियमन के 120वें दिन अर्थात 12 अक्‍तूबर, 2005 से लागू हुए।

10.2 आरटीआई अधिनियम के अनुपालन में इस विभाग ने सीपीआईओ व अपीलीय प्राधिकारी नामोद्दिष्‍ट किए हैं। विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन सार्वजनिक क्षेत्र के संबंधित उपक्रमों को आरटीआई अधिनियम का अनुपालन सुनिश्‍चित करने के लिए निदेश दिए गए हैं। अधिनियम के अनुपालन में विभाग द्वारा उठाए गए कुछ महत्‍वपूर्ण कदम निम्‍नलिखित हैं:-

क. विभाग की वेबसाइट http://fert.nic.in पर सूचना का अधिकार अधिनियम के लिए अलग से एक लिंक बनाया गया है जिसमें विभाग के बारे में अधिनियम के तहत अपेक्षित सामान्‍य सूचना उपलब्‍ध कराने वाली एक हैण्‍डबुक उपलब्‍ध है।

ख. सीपीआईओ और अपीलीय अधिकारियों को नामोद्दिष्‍ट करने संबंधी आदेशों को अ‍पेक्षित ब्‍यौरे सहित विभाग की वेबसाइट पर डाला गया है जिन्‍हें समय-समय पर अद्यतन किया जाता है।

ग. सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आरटीआई आवेदन देने तथा निर्धारित शुल्‍क जमा करने के लिए कमरा सं. जी-12, भू-तल, ए-विंग, शास्‍त्री भवन में उर्वरक विभाग के जन सूचना केन्‍द्र पर काउंटर खोला गया है

। 10.3 विभाग ने सीआईसी की वेबसाइट http://rtionline.gov.in/RTIMIS पर उपलब्‍ध प्रबंधन सूचना प्रणाली (आरटीआई_एमआईएस) सॉफ्टवेयर पर आईटीआई अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों और अपीलों का पंजीकरण करना प्रारम्‍भ कर दिया है।

10.4 विभाग ने डीओपीटी के आरटीआई वेब पोर्टल http://rtionline.gov.in/RTIMIS पर आरटीआई आवेदन/अपीलें प्राप्‍त करना शुरू कर दिया है।

10.5 वर्ष 2021 के दौरान फिजीकल रूप में और ऑनलाइन 563 आवेदन तथा 38 अपीलें प्राप्‍त हुई थीं जिनमें से 540 आवेदनों तथा 37 अपीलों को उक्‍त वर्ष के दौरान निपटाया गया और 563 आवेदनों में से शेष 23 आवेदनों तथा 38 अपीलों में से 01 अपील पर आवेदकों को उत्‍तर भेजने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

उर्वरक विभाग एतदद्वारा निम्‍नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के आगे दर्शाए गए अनुभागों से संबंधित कार्य के संबंध में केन्‍द्रीय लोक सूचना अधिकारी(सीपीआईओ), प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफएए) के रूप में नामोद्दिष्‍ट करता है:

श्‍याम सुंदर अग्रवाल,संयुक्‍त निदेशक (सीई)

क्र.सं. केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) का नाम (श्री/श्रीमती/सुश्री) संबंधित अनुभाग प्रथम अपीलीय प्राधिकारी का नाम (श्री/श्रीमती/सुश्री)
1. चेतराम मीणा, अवर सचिव उर्वरक राजसहायता (स्वदेशी) पपदमसिंह प्रदीपसिंग पाटिल, निदेशक
2. तिलक राज, अवर सचिव सामान्‍य प्रशा./स्‍था.) जोहन टोपनो, उप सचिव
3. तिलक राज, अवर सचिव आईटी जोहन टोपनो, उप सचिव
4. मूलचन्‍द मीणा, अवर सचिव आरटीआई,रोकड़) अनिल फुलवारी, निदेशक
5. मूलचन्‍द मीणा, अवर सचिव संसद) अनिल फुलवारी, निदेशक
6. बिनय कुमार, अवर सचिव सतर्कता डॉ. टीना सोनी, आईएएस, निदेशक
7. निर्मला देवी गोयल, अवर सचिव पीएण्‍डके/आईसी डॉ. टीना सोनी, आईएएस, निदेशक
8. मूलचन्‍द मीणा, अवर सचिव पीएमआई अनिल फुलवारी, निदेशक
9. बिनय कुमार, अवर सचिव यूपीपी निरंजन लाल, निदेशक
10. विक्रम कुमार यादव, अवर सचिव समन्‍वय अनिल फुलवारी, निदेशक
11. पुम्‍जालाल पुलाम्‍ते, एएफए बजट उज्‍ज्‍वल कुमार, उप सचिव
12. पुम्‍जालाल पुलाम्‍ते, एएफए वित्‍त उज्‍ज्‍वल कुमार, उप सचिव
13. यशपाल अरोड़ा, अवर सचिव पीएसयू एम. सुब्रमण्‍यम, निदेशक
14. दलबीर सिंह, एसी संचलन हरविन्‍दर सिंह, निदेशक
15. संजय कुमार गुप्‍ता,वरि.सहायक निदेशक जहाजरानी हरविन्‍दर सिंह, निदेशक
16. बिनय कुमार, अवर सचिव एफपी निरंजन लाल, निदेशक
17. यशपाल अरोड़ा, अवर सचिव डीबीटी एम. सुब्रमण्‍यम, निदेशक
18. दीपक मोहन श्रीवास्‍तव, एओ प्रशासन (एफआईसीसी) अनुराग रोहतगी, निदेशक, श्‍याम सुंदर अग्रवाल,संयुक्‍त निदेशक (सीई)
19. दीपक मोहन श्रीवास्‍तव, एओ एफएण्‍डए (एफआईसीसी) गीता मिश्रा, संयुक्‍त निदेशक (एएण्‍डआई)
20. गौरी शंकर, उप निदेशक उप निदेशक (एफआईसीसी) के.एन. हरि हर प्रसाद, संयुक्‍त निदेशक (सीई)
21. आशिष कात्‍यायन, सहायक निदेशक (रा.भा) हिन्‍दी जोहन टोपनो, उप सचिव